Meghalaya Violence News: मेघालय के लुम्श्नोंग में युवक की मौत के बाद हिंसा भड़क गई...गुस्साए लोगों ने सीमेंट कंपनी में चार ट्रकों को आग के हवाले कर दिया...इससे इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया...मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है....बताया जा रहा है कि.. एक युवक की दुर्घटना में मौत हो गई थी...जिसके बाद ग्रामीण आग-बबूला हो गए....और ट्रकों में आग लगा दी...फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है