Odisha Murder Breaking News: राजलक्ष्मी कर ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जिस अनाथ और बेसहारा बच्ची को उसने सड़क किनारे से उठाकर अपने सीने से लगाया था, अपनी बेटी की तरह पाला था, बड़ी होकर वो ही उसकी कातिल बन जाएगी. मामला ओडिशा का है, जहां एक तीन साल की लड़की को कोई सड़क किनारे छोड़ गया था. राजलक्ष्मी ने इस बच्ची को गोल लिया और अपनी बेटी की तरह पाला, लेकिन जब वह बड़ी हुई, तो उसने दो दोस्तों की मदद से अपनी इस मां की ही हत्या कर दी.