Created By - Subhashini Tripathi

इस महीने से खुलने वाला है नोएडा एयरपोर्ट, इन जगह जाएंगी फ्लाइट

 आगरा - नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आप केवल 2 घंटे में ही आगरा आराम से पहुंच सकेंगे. 

Image Credits: Pexels


Image Credits: Pexels


मथुरा - अगर आप नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक की फ्लाइट लेते हैं, तो आप जेवर तक आ जाएंगे और यहां से मथुरा की यात्रा केवल 90 मिनट में पूरी हो सकती है. 

 वृंदावन - नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक की फ्लाइट लेकर आप 2 घंटे से भी कम समय में वृंदावन पहुंच सकते हैं. 

Image Credits: Pexels


हरिद्वार - जेवर एयरपोर्ट के नजदीक होने से अब हरिद्वार पहुंचने में और भी कम समय लगेगा और ज्यादा श्रद्धालु इस शहर के ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे.

Image Credits: Pexels


ऋषिकेश - नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुल जाने से ऋषिकेश तक की यात्रा और भी आसान और सुखद हो जाएगी. 

Image Credits: Pexels


आप यहां आकर एडवेंचर एक्टिविटीज में भी हिस्सा ले सकते हैं और योग केंद्र का अनुभव कर सकते हैं.

Image Credits: Pexels


और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here
OSZAR »