विज्ञापन

अमेजन के जंगलों में एनाकोंडा और तेंदुओं के साथ शूट होने वाली पहली भारतीय फिल्म, जिसने तोड़ा बाहुबली का रिकॉर्ड

first Indian film to be shot In Amazon jungles: अमेजन के जंगलों में शूट हुई इस भारतीय फिल्म ने प्रभास की बाहुबली का रिकॉर्ड भी तोड़ा है. वहीं इतिहास में अफना नाम दर्ज किया है.

अमेजन के जंगलों में एनाकोंडा और तेंदुओं के साथ शूट होने वाली पहली भारतीय फिल्म, जिसने तोड़ा बाहुबली का रिकॉर्ड
first Indian film to be shot In Amazon: अमेजन के जंगलों में शूट हुई थी ये फिल्म
नई दिल्ली:

अमेजन के जंगलों में शूटिंग करना आसान नहीं होता. लेकिन हॉलीवुड डायरेक्टर्स अक्सर इस मुश्किल काम को करते हुए नजर आते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि साल 2017 में आई एक भारतीय फिल्म ने भी अमेजन के जंगलों में पैंथर, एनाकोंडा, मगरमच्छ, भ्रामक नदियां और आदिवासी बहुतायत में शूटिंग की है. इतना ही नहीं यह पहली भारतीय और वर्ल्डवाइड आठवीं फिल्म है, जिसने यह खिताब हासिल किया है. हम बात कर रहे हैं कमलेश्वर मुखर्जी के निर्देशन में बनी अमेजन ओबीजान, जो 22 दिसंबर 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म का बजट था केवल 20 करोड़. लेकिन फिल्म ने 48.63 करोड़ की कमाई हासिल की थी. 

अमेजन ओबीजान भारतीय बंगाली भाषा में बनी एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जिसे कमलेश्वर मुखर्जी  ने लिखा और डायरेक्ट किया है. जबकि श्रीकांत मोहता और महेंद्र सोनी के बैनर श्री वेंकटेश फिल्मस तले बनाया गया है. यह साल 2013 में आई चंदेर पहर का सीक्वल है. फिल्म शंकर नामक एक साहसी व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक महिला और उसके पिता के साथ सोने के शहर एल डोरैडो की खोज में अमेजन की यात्रा करता है. 

अमेजन ओबीजान प्रोडक्शन हाउस की 100वीं फिल्म है. वहीं यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बंगाली फिल्मों में से एक है. 5 जनवरी 2018 में इस फिल्म को पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, ओडिया और असमिया भाषा में रिलीज किया गया था. वहीं 30 वर्षों में 12 जनवरी 2018 को यूनाइटेड किंगडम में थियेटरों में रिलीज होने वाली पहली बंगाली फिल्म भी बन गई थी. कहा जाता है कि फिल्म साइबेरिया में शूट होनी थी. लेकिन डायरेक्टर ने इसे अमेजन के जंगलों में शूट करने का प्लान किया. वहीं मई 2016 में इसकी शूटिंग शुरू हुई. 

बाहुबली का तोड़ा रिकॉर्ड 

अमेजन ओबीजान का पहला पोस्टर और टीजर 21 सितंबर 2017 को जारी किया गया था, जो कि 320 फीट लंबा और 190 फीट चौड़ा था. पोस्टर 4 नवंबर 2017 को मोहन बागान ग्राउंड में लॉन्च किया गया और भारत के इतिहास में सबसे बड़े फिल्म पोस्टर का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसने पहले बाहुबली द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
OSZAR »