
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में बड़ा हादसा हो गया. सोसायटी की 14वीं मंजिल से गिरकर एक पेंटर की मौत हो गई. ये हादसा डेल्टा-1 की हेमिस्पीयर सोसायटी के टावर नंबर 4 में हुआ. 14वीं मंजिल पर बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला मुंकरेश्वर पेंटिग का काम कर रहा था. अचानक उसका पैर फिसला और वह नीचे गिर पड़ा. हैरानी की बात ये है कि इतनी ऊंची इमारत पर पेंटिंग करते समय उसने सेफ्टी बेल्ट नहीं पहली हुई थी. जिस वजह से ये हादसा हो गया.
14वीं मंजिल से गिरकर पेंटर की मौत
मुंकरेश्वर जैसे ही इमारत से नीचे गिरा निर्माण स्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया. चोट इतनी गहरी थी कि अस्पताल ले जाने से पहले ही पेंटर मुंकरेश्वर की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही सूरजपुर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पेंटर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. एसीपी सेंट्रल नोएडा का कहना है कि मामले की प्रारंभिक जांच चल रही है. शिकायत मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बिना सेफ्टी बेल्ट काम कर रहा था पेंटर
इतनी ऊंची इमारतों पर बिना सेफ्टी बेल्ट काम करना कितना घातक हो सकता है, ये एक बार फिर से देखने को मिला है. अगर मुंकरेश्वर ने काम के समय सुरक्षा एहतियात बरते होते तो उसके साथ ये दर्दनाक हादसा नहीं होता. सेफ्टी बेल्ट नहीं पहनने की वजह से ही अचानक पैर फिसलने की वजह से वह 14वीं मंजिल से नीचे जा गिरा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं