विज्ञापन

UP: टीचर हुए रिटायर तो रो पड़े बच्चे, कहा- आप मत जाओ 

कक्षा 6 में पढ़ने वाली एक छात्रा ने कहा, हमें बहुत दुख हुआ. उनसे हमारा बहुत लगाव था, उनसे बहुत प्यार भी करते थे और वह हम लोगों को भी प्यार करते थे. अच्छे से पढ़ाते थे और हम लोग स्कूल में कहीं भी जाते हैं, तो उनकी याद आती है.

UP: टीचर हुए रिटायर तो रो पड़े बच्चे, कहा- आप मत जाओ 
शिक्षक हुए रिटायर तो रो पड़े छात्र-छात्राएं
हरदोई:

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दो शिक्षक रिटायर हुए तो उनकी विदाई समारोह में छात्र-छात्राएं भावुक होकर रोने लगे. बच्चों ने शिक्षकों को गले लगाया और बिलख-बिलख कर रोने लगे. इतना ही नहीं बच्चे उनसे विद्यालय से न जाने का आग्रह भी करने लगे. भावुक लम्हों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शिक्षकों के रिटायरमेंट के दौरान छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा रोते बिलखते की यह तस्वीरे पिहानी विकासखंड के इटारा उच्च प्राथमिक विद्यालय व शाहाबाद विकासखंड के बिलारी जूनियर प्राथमिक विद्यालय की है. यहां पर रिटायर हुए इटारा उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक कालीचरण और बिलारी जूनियर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक संतोष अग्निहोत्री का विदाई समारोह था.

Latest and Breaking News on NDTV

"भावुक करने वाला वीडियो"

कक्षा 6 में पढ़ने वाली एक छात्रा ने कहा, हमें बहुत दुख हुआ. उनसे हमारा बहुत लगाव था, उनसे बहुत प्यार भी करते थे और वह हम लोगों को भी प्यार करते थे. अच्छे से पढ़ाते थे और हम लोग स्कूल में कहीं भी जाते हैं, तो उनकी याद आती है. रिटायर्ड प्रधानाध्यापक ने बताया कि विदाई समारोह के दौरान मेरे भी आंसू नहीं रुके. बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों ही विद्यालय के वीडियो वायरल हो रहे हैं. हमने देखे भी हैं, अत्यंत भावुक करने वाले वीडियो है. ऐसे शिक्षकों की भूमिका को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा था कि ये शिक्षक समाज में सकारात्मक संदेश देने का काम करते हैं.

निश्चित तौर पर इस तरह की तस्वीरें बताती हैं कि शिक्षक हमारे समाज में कुम्हार की भूमिका में बच्चों का भविष्य भी गढ़ता है और बच्चे पूरे मन से अपने शिक्षकों को सम्मान देते हैं और उनसे कितना प्यार करते हैं.

रिपोर्ट - मो.आसिफ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
OSZAR »